सभी खबरें
हनीट्रैप मामले में आया नया मोड़, बड़े नामों के हो सकते हैं खुलासे

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में एक नया मोड़ सामने आया है ये खबर इंदौर से आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि आयकर की टीम इंदौर जेल में बंद महिला आरोपी को लेकर भोपाल रवाना हो चुकी है। आपको बता दें कि आयकर टीम बड़े लेन दारो के पैसे को लेकर उससे पूछताछ करेगी। साथ ही बड़े-बड़े रसूखदारों द्वारा मांगी गयी राशि के लेनदेन पर भी खुलासा हो सकता है। ऐसे बहुत से नाम हैं जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है और ये किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हैं इसलिए पूछताछ के लिए भोपाल लाया जा रहा है और अगर नाम उजागर हो जाता है तो बड़े-बड़े लोग जो अपने आपको जनता का हमदर्द कहते हैं उनकी पोल खुल जाएगी। देखते हैं हनीट्रैप मामले में नया मोड़ क्या आता है ?