अभी तो देश में तूफान आना बाकी है, बहुत जबर्दस्त नुकसान होगा, इसलिए हमारी बात सुने मोदी सरकार – राहुल गांधी

नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा जारी किए गए 20 लाख करोड़ (20 Lakhs Crores) के पैकेज पर सवाल उठाए हैं। आज राहुल गांधी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने किसानों (Farmer's), मजदूरों (Labour's) और गरीबों (Poor's) की बातचीत करी। साथ ही मोदी सरकार से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज (Package) पर पुनर्विचार करें।
उन्होंने कहा कि लोगों के खाताों में सीधे पैसे डाला जाना चाहिए, क्योंकि इस वक्त उन्हें कर्ज की नहीं, बल्कि सीधी आर्थिक मदद की जरूरत हैं। इस वक्त गरीबों, किसानों और मजदूरों को कर्ज की जरूरत नहीं, पैसे (Money) की जरूरत हैं।
राहुल गांधी ने कहा, जितनी मदद सरकार राज्यों (State) को देगी, उतना ही फायदा होगा। केंद्र का काम मैनेटमेंट (Mainantence) संभलना हैं। राज्यों का काम कोविड (Vividh) की लड़ाई लड़ने का हैं। राज्यों को पूरा समर्थन देना चाहिए। यह शिकायत आ रही है कि जिस तरह से केंद्र को राज्यों को पैसा देना चाहिए, वह नहीं हो रहा हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ''मैंने सुना है कि पैसे नहीं देने का कारण रेटिंग (Rating) हैं। कहा जा रहा है कि वित्तीय घाटा बढ़ जाएगा तो बाहर की एजेंसियां (Agencies) हमारे देश की रेटिंग कम कर देंगी। हमारी रेटिंग मजदूर, किसान, छोटे कारोबारी बनाते हैं। इसलिए रेटिंग के बारे में मत सोचिए, उन्हें पैसा दीजिए।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में आर्थिक तूफान अभी आया नहीं है, आने वाला हैं। बहुत जबर्दस्त नुकसान (Big Loss) होने वाला हैं। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी सुने। हम यानी विपक्ष थोड़ा दबाव डाले और अच्छी तरह से समझाए तो सरकार सुन भी लेगी।