सभी खबरें
आज से मप्र में गाइडलाइंस के साथ बजेगी स्कूलों की घंटी, इन बातों का रखना होगा ध्यान
.jpeg)
मध्य प्रदेश में आज से 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे. सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जो भी छात्र छात्राएं स्कूल जाएंगे उन्हें सबसे पहले अपने पेरेंट्स से अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह बात साफ कर दी है कि छात्र-छात्राओं की नियमित कक्षाएं नहीं चलाई जाएंगी.
स्कूल में खेलकूद प्रार्थनाएं इत्यादि कार्यक्रम नहीं होंगे. जारी गाइडलाइन में यह बात कही गई है कि जिन जिलों में स्कूल खोले जा रहे हैं उन जिलों के कलेक्टर या निर्धारित करेंगे कि किस प्रकार से स्कूल खोले जाएं और कोरोना का खतरा ना हो..
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी स्कूल खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, कलेक्टर अविनाश लावण्या ने इस बात पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.