महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म OMG 2 पर जताई आपत्ति, कहा- मंदिर के अंदर शूट हुए सीन हटाए
उज्जैन। एक्टर अक्षय कुमार की मूवी ‘OMG 2’ पहले की तरह एक बार फिर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसी फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी सीन को तत्काल हटाना चाहिए। आपको बता दें कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बीते साल ‘ओ माय गॉड 2’ मूवी की शूटिंग हुई थी। इस शूटिंग में अक्षय कुमार सहित अन्य बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे। वहीं हाल ही में सेंसर बोर्ड द्वारा मूवी को “ए” सर्टिफिकेट दिया गया है जिसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने महाकाल मंदिर के दृश्यों को लेकर आपत्ति ली है। मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि ‘OMG 2’ मूवी को सेंसर बोर्ड द्वारा “ए” सर्टिफिकेट दिया गया है, जो एडल्ट मूवीज़ को दिया जाता है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने कहा है कि इस मूवी को 18 वर्ष से कम उम्र के लोग नहीं देख सकेंगे। ऐसे में मूवी के कुछ दृश्य महाकाल मंदिर के अंदर शूट हुए हैं, जिसे लेकर हमें यह आपत्ति है कि एडल्ट मूवी में धार्मिक चित्रांकन के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, इसलिए हम सेंसर बोर्ड से यह मांग करते हैं कि फिल्म में महाकाल मंदिर के अंदर शूट हुए दृश्य को हटाया जाए। अगर महाकाल मंदिर के शॉट्स नहीं हटाए गए तो देशभर में इस मूवी का विरोध किया जाएगा।
जनता पूछती सवाल
आपको बता दें कि ‘OMG 2’ की शूटिंग उज्जैन में में एक हफ्ते तक चली थी। अक्टूबर2021 ने मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल और गणेश मंडपम में शूटिंग की गई थी। तब पुजारियों ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। दर्शन करने आये भक्तों का कहना हैं कि यह मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हैं। यह आरधना की जगह है, यहाँ मनोरंजन करने पर सभी को विरोध करना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री के लोग पैसे की मद में अंधे हो गए हैं उन्हें भगवान या आस्था से कोई फर्क नहीं पड़ता। पर यहाँ उपस्थित पुजारीगणों को उसी समय इस पिक्चर का विरोध करना चाहिए था। और धार्मिक जगह पर मूवी नहीं बनने देना चाहिए था।