सभी खबरें

झुग्गी पर कब्जा हटवाने में की पुलिस अफसर ने मदद तो मजदूर महिला ने दिया 600 रुपए का इनाम, बोली आप जैसे अच्छे साहब सब क्यों नहीं… 

भोपाल/निशा चौकसे:- दुनिया में अगर बुरे लोग हैं तो कहीं ना कहीं अच्छे लोग भी हैं. पुलिस वालों को लेकर अक्सर लोगों की भावनाएं होती हैं कि वह आम जनता की बातों को सही मायने में नहीं सुनते हैं और शिकायतों का निराकरण नहीं निकलता है, लेकिन भोपाल के एक पुलिस अफसर ने इस बात को कहीं ना कहीं गलत साबित कर दिया. दरअसल मामला भोपाल के बांसखेड़ी इलाके का है जहां एक मजदूर महिला की पुलिस अफसर ने मदद की जिससे खुश होकर महिला ने पुलिस को 600 रुपए का इनाम देना चाहा, लेकिन पुलिस अफसर ने उस चेक को लेने से इनकार करते हुए महिला से कहा कि आगे बढ़ो, कुछ करो और आगे भी कोई समस्या हो तो बताना.
 
घर लेने के लिए जोड़ी थी पाई-पाई
यह खबर उस मजदूर महिला की है जो मजदूरी करके अपने छोटे-छोटे बच्चों का पेट पालती है और जिसने कई समय से पाई-पाई जोड़ कर अपने लिए एक छप्पर खरीदा था. लेकिन उस छप्पर को बेचने वाला मालिक वादे से मुकर गया. बता दें कि दो महीने पहले पड़ोसी कैलाश से एक लाख रुपए में झुग्गी खरीदी थी. वह खुद इस झुग्गी में रह रहा था. उसने वादा किया कि कुछ दिन बाद वह इसे खाली कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन उस दरियादिली पुलिस अफसर ने मदद कर मजदूर महिला की जगह उसे वापस दिलवा दी. 

संदेश के जरिए पहुंचाई अपने मन की बात
महिला ने संदेश के जरिए अपने मन की बात कही संदेश में लिखा था कि यह इनाम इसलिए है ताकि इससे दूसरे अवसर भी प्रेरित हो और हम जैसे गरीबों की मदद के लिए आगे आएं. उस संदेश में घटना की पूरी स्थिति लिखी हुई थी जिसमे यह भी लिखा था कि पुलिस विभाग में इतने अच्छे साहब लोग भी होते हैं मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. इसके बाद वह महिला पुलिस अफसर से मिलने भी पहुंची.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button