मुरैना जज की अतरंगी सज़ा, अगर सूख गए पौधे तो हो जाएगी जमानत रद्द

मुरैना : गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश सरकार(MP Government) एक अनोखे जंगल को बनाने की तैयारी कर रही है जिसकी सुरक्षा गंभीर मामले के आरोपी करते हैं। यहां बने पितृवन में ऐसे करीब 200 पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधे ठीक – ठाक हैं। उनके विकास को देखने खुद पुलिस आती है। दरअसल इन पेड़ों को आपराधिक मामलों में जमानत पाए आरोपियों ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाया है। अगर कोई भी पौधे सूखते हैं तो आरोपियों की जमानत रद्द कर देने का प्रावधान है।
जमानत रद्द होने के डर से जेल में रह रहे आरोपी पेड़ों का ख़ास देखभाल करते हैं उनमे समय समय पर पानी देना उनका कर्त्तव्य बन चुका है।
मुरैना की देवरी पंचायत के अंतर्गत बने पितृवन में जमानत पाए आरोपियों ने लगभग 200 पेड़ लगाए हैं।
साथ ही साथ हाईकोर्ट के जज आनंद पाठक ने कहा कि आरोपी जो भी पौधे लगाएंगे उनकी पूरी देख – रेख की जिम्मेदारी उनकी होगी। अगर एक भी पौधा सूखता है तो आरोपी की जमानत निरस्त हो जाएगी।
जस्टिस आनंद पाठक (Anand Pathak) का यह अनोखा तरीका लोगों को बहुत भा रहा है। इससे अपराधियों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ रहा है साथ ही साथ पर्यावरण की रक्षा भी की जा रही है।
पौधे ठीक से लगे हैं और उनकी बराबर देखभाल हो रही है या नहीं, इस बात को लेकर सर्टिफिकेट समिति जारी करती है।