सभी खबरें

आवारा पशुओं से कही डर तो कही बदबू का आलम,आदेश-निर्देश कागज़ों पर सिमटे

आवारा पशुओं से कही डर तो कही बदबू का आलम,आदेश-निर्देश कागज़ों पर सिमटे

भोपाल। आवरा कुत्तों का क्या कहना इनक डर से बच्चें तो बच्चें,बड़ें भी डरते है और अब कुत्तों के साथ मवेशियों से भी लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। वाहन चालकों या बीमार व दुर्घटनाग्रस्त हो जाने वाले मवेशियों को इलाज के लिए संबंधित अस्पताल भिजवाने व मृत मवेशियों को उठाने के लिए भी लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद निगम जमीन पर काम नहीं करवा पा रहा है। पेबल में कुत्तों ने एक मासूम को हाल ही में पकडऩे की कोशिश की थी। इसी क्षेत्र में एक बीमार गाय का उठाने रहवासी लगातार शिकायत कर रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

आवरा पशुओं के लिए जानकारी दें

अगर आपके पास आवारा जानवरों के बारे में शिकायत या चिंता है तो कृपया हेल्पडेस्क नंबर 18002330014 पर अपनी चिंताओं को दर्ज कराएं। स्मार्टसिटी को मेल भी कर सकते हैं।

हाईकोर्ट के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों को निर्देश दिए थे कि पशु मालिकों के साथ बैठक कर आवारा पशुओं के नियंत्रण को लेकर नियमों में संशोधन के लिए सुझाव दें। सरकार की ओर से नगर निगम आयुक्त व नगर पालिका के सीएमओ को इस संबंध में निर्देशित किया गया था, लेकिन न तो बैठक हुई और न ही सरकार को सुझाव दिए गए। इतना ही नहीं इन दिनों पूरे शहर में सडक़ों पर पशुओं का जमावड़ा है लेकिन नगर निगम इन्हें हटाने की बजाए मौन साधे बैठा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button