चुनाव का असर मंत्री जी ने दिया अल्टीमेटम! 10 दिन के बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने दिए निर्देश

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर छाए अंधेरे से जनता के साथ अब नेता भी परेशान होने लगे हैं। जिसके चलते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को नगर निगम दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग आधा घंटे तक बंद कमरे में निगम कमिश्नर से चर्चा कर की। साथ ही शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और बदहाल सड़को को लेकर अल्टीमेटम दिया। साथ ही 10 दिन में बंद पड़ी सभी स्ट्रीट लाइट को चालू करने के साथ बदहाल सड़को को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी ने लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से 62 हजार एलईडी लाइट खरीदी थी। बावजूद इसके स्मार्ट सिटी इसका प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाया। हालात यह है कि ग्वालियर में स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल हो चुकी है। शाम ढलते ही शहर अंधेरे में डूब जाता है। शहर में 10-20 नहीं बल्कि 5000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जिसके कारण सड़क हादसों के साथ अपराधों में भी बढ़ोत्तरी देखने मिल रही है।
वहीं निगम परिषद में पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही इस मामले को लेकर जमकर हंगामा करते हुए अधिकारियों को दोषी बताया है। ऐसे में अब देखना होगा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के दिए गए अल्टीमेटम के बाद बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट कब तक चालू होती हैं।