सभी खबरें

कमलनाथ तैयार कर रहे है बेहद "खास" टीम, लॉक डाउन खुलते ही इस "मास्टर प्लान" को देंगे अंजाम

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों अपनी एक नई टीम तैयार करने में लगे हुए हैं। कमलनाथ की नई टीम आने वाले 24 सीटों पर उपचुनावों को देखते हुए तैयार की जा रही हैं। दरअसल, 24 सीटों पर होने वाले ये चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यदि कांग्रेस इन 24 सीटों में से 18 सीट जीत जाती है तो वो सत्ता में वापसी कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि कमलनाथ अब पीसीसी के रूप में एक अलग अवतार में दिखेंगे। 

ख़बरों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की इस टीम में वरिष्ठों के अनुभव के साथ युवाओं के जोश का संतुलन नजर आएगा।

ऐसी होगी नई टीम 

जानकारी के अनुसार कमलनाथ की नई टीम में जयवद्र्धन सिंह, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, हिना कांवरे, सचिन यादव, ओमकार मरकाम उमंग सिंघार और सुरेंद्र सिंह हनी बघेल को जगह मिल सकती हैं। इनके अलावा मुकेश नायक, राजेंद्र सिंह, कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन जैसे वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का फायदा भी पार्टी उठाएगी। संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर और महासचिव राजीव सिंह के पास पहले की तरह अहम जिम्मेदारियां होंगी। वहीं राजकुमार पटेल और महेंद्र सिंह चौहान को भी नया काम दिया जाएगा।

बात करे वरिष्ठों में तो, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा और ग्वालियर-चंबल से आने वाले लाखन सिंह यादव और डॉ गोविंद सिंह को भी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को विंध्य की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं तो अरुण यादव के पास मालवा-निमाड़ा का जिम्मा रहेगा। समन्वय के लिए दिग्विजय सिंह को फिर से जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

ख़बरो के अनुसार, कमलनाथ का ग्वालियर चंबल पर खास फोकस रहेगा जिससे यहां विधायक प्रवीण पाठक, पूर्व विधायक रामनिवास रावत और अपैक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह को भी अहम भूमिका में लाया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button