महाकाल लोक में फिर स्थापित होंगी मूर्तियां; जगदीश देवड़ा ने किया निरीक्षण

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ में लगी सप्तऋषिओं की मूर्तियां फिर से स्थापित की जाएगी। जिले के प्रभारी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने महाकाल लोक का भ्रमण कर सप्तऋषि मण्डल के मूर्तिस्थल का निरीक्षण किया। दरअसल आपको बता दें कि 28 मई रविवार को उज्जैन में तेज आंधी-तूफान चलने से महाकाल लोक की मूर्तियां गिर गई थी। जिसके बाद प्रभारी मत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को निरीक्षण कर कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है। गत दिवस आये आंधी-तूफान में 50-50 साल पुराने वृक्ष उखड़कर गिर गये। महाकाल लोक में स्थापित किये गये सप्तऋषि मण्डल की मूर्तियां गिर गई, जबकि अन्य मूर्तियां इससे प्रभावित नहीं हुई। साथ ही कहा कि आंधी-तूफान में गिरी मूर्तियां आगामी शीघ्र पुन: स्थापित कर दी जाएगी और अन्य मूर्तियों की तकनीकी जांच कर उन्हें सुदृढ़ किया जाएगा। प्राकृतिक आपदा पर अनर्गल आरोप लगाकर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए।
बता दें कि 11 अक्टूबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था।