बोरवेल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला गया, पर नहीं बचा सके प्रह्लाद की जान, 90 घंटे तक चला रेस्क्यू
बोरवेल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला गया, पर नहीं बचा सके प्रह्लाद की जान, 90 घंटे तक चला रेस्क्यू
निवाड़ी:- निवाड़ी के बोरवेल में फंसे छोटे से बच्चे को रेस्क्यू टीम ने बाहर तो निकाल लिया पर दुःखद उसकी जान नहीं बचा सके.
90 घंटे के लम्बे रेस्क्यू के बाद प्रह्लाद को बाहर निकाला गया.
एसडीएम वंदना राजपूत ने बताया कि प्रहलाद को बोरवेल से बाहर निकालकर इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया है. आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.
बता दें कि बुधवार को अपने ही खेत में खेल रहा 4 साल का बच्चा प्रहलाद खेलने के दौरान ही बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद उसे बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी था 90 घंटे के रेस्क्यू के बाद बीती रात 3 बजे बच्चे को बाहर तो निकाला गया पर जब तक उसकी सांसें थम चुकी थी..
देर रात करीब 11 बजे एनडीआरएफ की टीम ने खुदाई रोक दी थी. इसके बाद देर रात झांसी से एक्सपर्ट की टीम आई, जिन्होंने मैग्नेटिक अलाइनमेंट के जरिए सुरंग की दिशा तय की.
टीम ने बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुँचाया, पर बच्चे को बचा नहीं सके.