जानिए सीएम शिवराज ने "फेसबुक लाइव" के माध्यम से क्या कहा
Bhopal Desk:Garima Srivastav
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे आने से पहले मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी घर गई थी. सिस्टम कुछ नहीं था.पर आप सब ने नियमों का बहुत अच्छे तरीके से पालन किया. मैं सभी के बनाए गए व्यवस्था का आभारी हूं.
पेशेंट पॉजिटिव तो आ रहे हैं लेकिन संख्या अब घट रही है. अब मरीज लगातार डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. कल ही भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से 45 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है बस सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पहले प्रदेश में सिर्फ दो टेस्टिंग लैब थे पर अब 11 टेस्टिंग लैब है इसमें लगातार टेस्टिंग की जा रही है. जरूरत पड़ने पर अन्य प्रदेशों में भी सैंपल्स भेजे गए हैं.
शिवराज ने यह भी कहा कहा कि कोरोना पेशेंट्स को डरने की जरूरत नहीं है. जहां पर मरीज भर्ती हैं वहां पर मनोरंजन के साधन की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें निराशा ना हो.
जो संबल योजना पिछली सरकार ने बंद कर दी थी उन संबल योजना को शिवराज सिंह चौहान ने फिर से चालू करने की योजना बनाई गई है.
शिवराज सिंह चौहान ने अपने अन्य व्यवस्थाओं का भी लाइव में वर्णन किया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राशन की कमी ना पड़े इसीलिए अधिक से अधिक राशन का आवंटन अलग-अलग जिलों में किया गया है. जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत आते हैं उन्हें पेंशन दिए गए हैं. जिसमें वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन इत्यादि शामिल है.
25 तारीख से प्रदेश में महुआ की खरीदी शुरू की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को 0% ब्याज दर पर कर्ज या दिया जाएगा ताकि कर्जा उसके ऊपर बोझ ना बने.
मुख्यमंत्री ने निवेदन करते हुए कहा कि यह भयानक संकट का समय है खरीदी की कल्पना करना मुश्किल है लेकिन मैंने आते ही पहले दिन से बारदाने को बनवाने का प्रारंभ किया है.किसानो के हित में लगातार काम किया जा रहा है.
साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी कठिन परिस्थिति वह हम अन्नदाताओं के अन्न खरीदेंगे. ताकि उनके पसीने का मूल्य उन्हें मिले.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि अगर आप प्राइवेट खरीदी मंडी पर अपना अन्न बेचना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं बाकी समर्थन मूल्य के लिए हम हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 1 से 8 तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाए.
मास्क के निर्माण का काम व्यापक पैमाने पर माताओं और बहनों से करवाने की योजना इस योजना का नाम “जीवन शक्ति योजना” दिया गया है. अगर कोई भी माताएं बहन ने इच्छुक हैं तो घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से पंजीयन हो जाएगा. जो मास्क माता एवं बहने बनाएंगी उन मास्क के बदले उन्हें ₹11 प्रति मास्क 1 दिन के अंदर खाते में भेज दिए जाएंगे.
जिन स्थानों पर संक्रमण स्थानों पर कारखाने शुरू किया जाए.
मुख्यमंत्री ने यह भी अपील किया कि आयुष मंत्रालय की दवाई और काढ़ा का सेवन किया जाए.
वहीं मुख्यमंत्री द्वारा जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत आयुर्वेद का काढ़ा का पैकेट प्रदेश के लोगों में वितरण किया जाएगा.
15 अगस्त के दिन उन कर्मचारियों पुलिसकर्मियों को पदक दिया जाएगा जो इस कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं.
साथ ही साथ आज हुए दमोह में रेप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बिटिया के साथ जो भी हुआ वह निंदनीय है और कृत्य करने वाले दोनों दरिंदे पकड़े गए हैं. बच्ची के इलाज उसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान सरकार के द्वारा रखा जाएगा.