Betul: लड़का कस रहा था फब्तियां, लड़कियों ने बीच बाजार में की जमकर पिटाई
- MP के बैतूल की हैं घटना
- युवक कर रहा था लड़कियों पर कमेंट्स
- दो लड़कियों ने कर दी मनचले की धुनाई
बैतूल/अंजली कुशवाह: बैतूल में लड़कियों पर कमेंट्स करना युवक को महंगा पड़ गया. लड़कियों ने मिलकर मनचले की सरेराह पिटाई कर दी. ये घटना रविवार रात बैतूल के गंज बस स्टैंड के पास की है. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि युवक उन पर फब्तियां कस रहा था. घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने मनचले की पिटाई का वीडियो बना लिया. पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं.
घटना बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान के पास की हैं
मिली हुई जानकारी के अनुसार ये घटना कल रात करीब 10 बजे की है. गंज बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास से दो लड़कियां गुजर रही थीं. वहीं गर्ग कॉलोनी के रहने वाले 20 साल के मोहसिन ने उनके निकलते ही कमेंट्स कर दिए. जिसके बाद लड़कियों ने युवक को पकड़ लिया. लड़कियों ने जब पूछा – कमेंट्स क्यों किए? तो युवक अकड़ दिखाने लगा.जिससे नाराज लड़कियों ने उसके बाल पकड़कर युवक की पिटाई शुरू कर दी. युवक की पिटाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना किसी ने गंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस, तीनों को थाने ले गई. हालांकि लड़कियों ने रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने फ़िलहाल युवक के खिलाफ शांतिभंग की धारा में केस दर्ज कर लिया हैं.