सभी खबरें

Thappad Tax Free : मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई तापसी पन्नू की थप्पड़, सीएम कमलनाथ ने दी जानकारी

Bhopal, Gautam :- मध्यप्रदेश सरकार ने तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म “थप्पड़” को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म महिलाओं के ऊपर हो रहे हिंसा पर आधारित है। इसे ही देखते हुए फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है।

यह जानकारी सीएम कमलनाथ ने एक tweet के माध्यम से दी है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा “मध्यप्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली  हिंदी फिल्म “ थप्पड़ “ को जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है , को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST)की छूट प्रदान की जाती है। “

क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में महिलाओं के ऊपर हो रहे घरेलु हिंसा को दिखाया गया है। कैसे एक हँसते-खेलते परिवार को घरेलु हिंसा उजाड़ सकती है। कैसे महिलायें घरेलु हिंसा की शिकार होती रहती हैं। और कैसे आपको यानी को महिलाओं को इससे लड़ना है इसी की कहानी इस movie में दिखाई गयी है।

मध्यप्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म “ थप्पड़ “ को जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है , को राज्य वस्तु एवं सेवा कर ( एसजीएसटी )की छूट प्रदान की जाती है।
1/2

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 26, 2020

“>http://

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button