सभी खबरें

इस दिन से शुरू होंगी 10वीं -12वीं बोर्ड क्लास की परीक्षाएं, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने की घोषणा 

भोपाल : मध्यप्रदेश में अभी कोरोना का कहर बना हुआ है। अभी भी प्रदेश में हर रोज़ 1 हज़ार से ज़्यादा मामलें सामने आ रहें हैं। वहीं, स्कूल और परीक्षाओं को लेकर कवायद का दौर चल रहा था, की परीक्षाएं होंगी या नहीं। 

लेकिन मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषणा कर दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड क्लास की परीक्षाएं (MP Board Exams) तय समय पर ही होंगी। 

बता दे कि दसवीं की 18 फरवरी और 12वीं की 17 फरवरी से परीक्षाएं-मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएंगी। 

सरकार के इस फैसले से अभिभावकों में खुशी है और उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार से अभिभावकों कहना है कि सभी परीक्षाएं कोरोना नियमों के तहत होना चाहिए और इस दौरान बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

इधर, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा सभी विद्यार्थी पूरे उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button