सभी खबरें
Telangana Encounter: अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग उतरा मैदान में, आयोग ने दिए जांच के आदेश
- एनकाउंटर मामंले में NHRC ने जाँच के आदेश दिए
- एसएसपी की अध्यक्षता में जांच के लिए रवाना होगी एक टीम
तेलंगाना एनकाउंटर की घटना में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मैदान में आ गया है. इस घटना पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए अपने महानिदेशक को हुक्म देते हुआ कहा कि तथ्यों की जांच के लिए एक टीम को घटनास्थल पर भेजा जाए. यह टीम एसएसपी की अध्यक्षता में जांच के लिए रवाना होगी.
बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के इस नोटिस पर पुलिस कमीशनर बीसी सज्जनार का कहना है कि वे आयोग के सवालोें का जवाब देंगे.