टीनएजर्स ने भी टीकाकरण अभियान में लगाई छलांग, बोले स्कूल जाने में अब डर नही
टीनएजर्स ने भी टीकाकरण अभियान में लगाई छलांग, बोले स्कूल जाने में अब डर नही
भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- बीते 3 जनवरी के दिन देश में 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगना था जिस का ऐलान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में किया था। देश में बांकी राज्यों के बदले मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए है जिसका शाम 7 बजे तक का रिकॉर्ड देखा गया है 7 लाख 49 हजार 475 बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।
सोमवार को पहले दिन जिन लोगो लोगों को टीके लगे, उनमे से ज्यादातर को शुरुआत घबराहट हुई, लेकिन वैक्सीन लगी तो बोले, अरे, फील ही नही हुआ सागर की एक स्टूडेंट बोली थैंक्यू मोदीजी।
सुनिए बच्चों की कहानी उन्ही की ज़ुबानी-
गुना की सुहानी नामक लड़की वेक्सिनेशन के बाद कफ उत्साहित दिखी। उन्होंने बताया कि मम्मी-पापा ने भी शुरुआती दिनों में ही वैक्सीन लगवाया था। वहीं सागर की समृद्धि नेमा ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थैंक्यू बोला और कहा अब हम स्कूल जाने से नही डरेंगे।