सभी खबरें
अजब प्रदेश गजब फरमान! भिंड में नक़ल रोकनी है तो परीक्षा के समय कोचिंग चलाने वाले शिक्षक थाने में रहेंगे मौजूद
अजब प्रदेश गजब फरमान! भिंड में नक़ल रोकनी है तो परीक्षा के समय कोचिंग चलाने वाले शिक्षक थाने में रहेंगे मौजूद
भिंड:- मध्यप्रदेश में बड़ा ही अजब गजब फरमान सामने आया है. प्रदेश मे आज से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. प्रदेश के भिंड जिले में बारहवीं के पेपर के समय कोचिंग चलाने वाले शिक्षकों को थाने में हाज़िरी देने का आदेश दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नकल को रोका जा सके.थाने में अपराधियों जैसे टीचर खड़े हुये हैं.
इन शिक्षकों का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक थाने के सामने खड़े हैं और इन्हें तब तक इसी तरह से खड़े रहना होगा जब तक 12वीं का परीक्षा हो नहीं जाता है.