शिक्षक भर्ती 2018: वेटिंग अभ्यर्थी पहुंचे डीपीआई, नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, दिवाली के पहले नहीं मिली नियुक्ति तो करेंगे बड़ा आंदोलन
शिक्षक भर्ती 2018: वेटिंग अभ्यर्थी पहुंचे डीपीआई, नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, दिवाली के पहले नहीं मिली नियुक्ति तो करेंगे बड़ा आंदोलन
भोपाल:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लगातार गहमागहमी का माहौल बना हुआ है हाल ही में 12000 से ज्यादा चलने शिक्षकों को नियुक्ति मिलने के आदेश आए. 8000 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति हो चुकी है. पर बड़ा सवाल यह उठता है कि जब 30,000 चयनित शिक्षकों की भर्ती होनी थी तो सिर्फ 12000 शिक्षकों की भर्ती क्यों हुई. वेटिंग अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर परेशान है. आज एक बार फिर से राजधानी भोपाल के लोक शिक्षण संचालनालय में वेटिंग अभ्यर्थी अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे. लगातार गुहार लगाने के बाद भी सभी को नियुक्ति नही दी गई. चयनितों का कहना है कि उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री वोट बटोरने में लगे हुए हैं और भाषण के दौरान कहते हैं कि सभी 30000 शिक्षक की नियुक्ति हो चुकी है लेकिन सच कुछ और है. अभी जो चयन सूची जारी हुई है केवल 12000 चयनितों के ही नाम हैं जिसमे करीब 8000 चयनितों कि नियुक्ति हो चुकी है और बाकी वेटिंग अभ्यर्थी परेशान हैं.
चयनितों का कहना है कि जनसंचालय की तरफ से उन्हें बोला जाता है के वे वेटिंग वाले हैं. इनकी नियुक्ति 5 अक्टूबर को होनी थी लेकिन इन्हें बेवजह इंतेज़ार कराया जा रहा है. शिक्षकों को इस बात कि चिंता है कि वेटिंग में होने के बाबजूद कहीं उनका नाम न हटा दिया जाए. चयनितों ने कहा कि दिवाली के बाद 15 नवंबर तक उन्हें नियक्ति दी जाए नहीं तो अब दोवारा से विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.