भोपाल-इंदौर में बेकाबू ढंग से फैल रहे कोरोना संक्रमण के लिए तब्लीगी जमात है ज़िम्मेदार – राकेश सिंह
मध्यप्रदेश/जबलपुर – भाजपा टास्क फोर्स के सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भोपाल-इंदौर में बेकाबू ढंग से फैल रहे कोरोना संक्रमण के लिए तब्लीगी जमात को इसका जिम्मेदार बताया हैं। दोनों ही प्रमुख शहरों मे जिस ढ़ंग से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, उससे हालात चिंताजनक और ज्यादा गंभीर हो गए हैं।
इस दौरान राकेश सिंह ने कांग्रेस नेता विवेक तन्खा के ट्वीट पर ज़ोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा विवेक तंखा और उनके लोगों को इस समय भी राजनीति सूझ रही है, जबकि ये वक्त राजनीति करने की बजाए संगठित होकर लड़ने का हैं। इतना ही नही राकेश सिंह ने विवेक तन्खा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये बुद्धि के अतिरेक से कम नहीं हैं।
दरअसल तन्खा ने एक ट्वी्ट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी थी। ये बधाई उन्हे कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए दी थी, जिसमें उनके द्वारा बिना मंत्रीमंडल के 24 दिनों से ज्यादा सरकार चलाने का ज़िक्र किया गया है। जिसपर राकेश सिंह ने उन्हें घेरा हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और मिनी मुंबई कहे जाने वाला शहर इंदौर इस समय कोरोना की चपेट में हैं। यहां आए दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोली हुई हैं।