मुख्यमंत्री शिवराज ने किया चौका देने वाला खुलासा, दे डाला ये बड़ा बयान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और मिनी मुंबई कहे जाने वाला शहर इंदौर इस समय कोरोना की चपेट में हैं। यहां आए दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस सीएम शिवराज और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं।
वहीं, इन सबके बीच सीएम शिवराज ने इसका पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया हैं। शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण मेरी सरकार बनने से पहले ही फैल चुका था। सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के पहले न कोई कोरोना टेस्ट हुआ था और ना ही कोई लैब आदि की व्यवस्था थी।
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि अब टेस्ट जितने भी हो रहे हैं और अगर उसमें लोग पॉजिटिव भी आ रहे हैं तो उनमे से स्वस्थ भी काफी हो रहे हैं और यह अच्छा संकेत हैं।
इसके अलावा भोपाल में कोरोना फैलने का कारण सीएम शिवराज ने स्वास्थ्य विभाग को बताया। शिवराज ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के पहले ही पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित हो चुका था। जिसके कारण हमें स्वास्थ्य संचालनालय को ही बंद करना पड़ा।