सभी खबरें

लोन बंद होने से शुरू सियासत:- शिवराज सरकार है युवा विरोधी, स्वरोजगार के लिए मिलने वाली लोन पर लगी रोक

लोन बंद होने से शुरू सियासत:- शिवराज सरकार है युवा विरोधी, स्वरोजगार के लिए मिलने वाली लोन पर लगी रोक

 भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार की एक और जनविरोधी नीति सामने आई है… स्वरोजगार लोन के रोक लगाने के बाद सूबे में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जनता का खून सूखने पर उतारू है भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवा विरोधी सरकार है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार को उस अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए जिसमें यह आदेश निकाला है. 
 जिसके बाद भाजपा के एमएसएमई मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है सरकारी योजनाओं को एक में करके Merge करने जा रही हैं. मंत्री सकलेचा के बयान पर भी कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि योजना को बंद कर मंत्री दूसरा आदेश निकालने की बात कर रहे हैं. जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. 
 एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ जनता को भरमाने का काम करती है…

 जाने आने वाले समय में मध्यप्रदेश में और क्या क्या होने वाला है.. सरकार की शोषणकारी नीतियों की वजह से किसान अलग परेशान है और अब युवा भी स्वरोजगार योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.. स्वरोजगार लोन को बंद कर दिया गया है. जाने हम मध्य प्रदेश के युवाओं की और क्या दशा शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं. 
 एक तरफ अतिथि विद्वान नियमितीकरण ना होने की वजह से परेशान है तो अब युवाओं की स्थिति भी और बुरी होने वाली है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button