सभी खबरें

180 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है "महाचक्रवाती तूफान अम्फान", पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर मंडरा रहा है खतरा!

नई दिल्ली – महाचक्रवाती तूफान अम्फान (Super Cyclone Amphan) 180 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर या फिर शाम तक सुपर साइक्लोन 'अम्फान' पश्चिम बंगाल (West Bengal) और उड़ीसा के तट पर पहुंचेगा। 

मौसम विभाग (Weather Department) ने पश्चिम बंगाल के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है और आगाह किया है कि कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता हैं।

82 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज चल रही है हवाएं

हालांकि, राहत की बात ये हैं कि ओडिशा (Odisha) में तेज बारिश और हवा के चलते चक्रवाती तूफान (Cyclone) पहले से काफी कमजोर पड़ गया हैं। ओडिशा के पारादीप में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जाता है कि यहां पर 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में हाई टाइड (High Tide) उठ रहे हैं।

दोनों राज्य अलर्ट पर, एनडीआरएफ की टीम तैनात

दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के जोखिम वाले इलाकों को खाली करा दिया गया हैं। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ (NDRF) की 40 टीमें तैनात की गई हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button