सभी खबरें

शाजापुर में नागरिकता संशोधन समर्थन रैली के दौरान हुआ पथराव ,पढ़ें पूरी खबर

शाजापुर /गरिमा श्रीवास्तव :- CAA के समर्थन और विरोध में राजनैतिक पार्टियां जनता के साथ मिलकर नित रैलियां निकाल  रही है।
प्रदेश के शाजापुर में बुधवार यानि आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली निकली गई। इसी दौरान लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

आपको बता दें कि CAA विरोधी ने रैली में  पत्थरबाजी की।
अचानक रैली पर पथरबाजी देख आस पास के दुकानदार तेज़ी से दुकान बंद कर अपने घर को रवाना हो गए।
सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करके रैली को आगे बढ़ाया।

दोपहर 1 बजे सीएए के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था। इसमें शहर के 40 संगठन शामिल थे। हज़ारों की तादाद में लोग हाथ में झंडा लेकर “भारत माता की जय ” और मोदी -शाह ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे है ,तभी पलभर में ही पत्थरबाजों ने भीड़ पर पत्थर मारना शुरू कर दिया।

एडिशनल एसपी आरएस प्रजापति के अनुसार रैली के दौरान सड़क पर एक गाय सामने आ गई, इससे अफवाह चली कि यहां पत्थरबाजी हो रही है। इसके बाद भीड़ वापस से पीछे की ओर भागी। इस पर भूतेश्वर क्षेत्र में तैनात पुलिस ने मामले को संभाला और रैली आगे बढ़ी। इसी दौरान जब रैली कुरैशी मोहल्ले से गुजरी तो यहां पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजों  का पता नहीं चल पाया है ,जिसके लिए आस पास मौजूद सीसी टीवी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार हालात नियंत्रण में हैं और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पत्थरबाजों की जानकारी मिलते ही उनपर करवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button