सभी खबरें

प्रदेश मंत्री की सिंधिया से मांग, इंदौर एयरपोर्ट पर उतारना चाहते है बड़ा विमान

मध्यप्रदेश:- मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है| पत्र में मांग की गई है कि देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़े एयर क्राफ्ट के लिए रनवे की लंबाई 4000 मीटर और पार्किंग की व्यवस्था की जाए| सिलावट चाहते हैं कि इंदौर एयरपोर्ट पर बोइंग बी-777 और बोइंग बी-747 जैसे विमान उतारे जाएं|

सिलावट का कहना है कि हमारा फोकस एयर स्ट्रिप को 4000 मीटर तक बढ़ाने पर है| इसके लिए भूमि आवंटन और अधिग्रहण का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है| गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट के लिए नए टर्मिनल भवन, कंट्रोल टावर और नए फायर स्टेशन निर्माण की मांग लगातार की जाती रही है| यहां पार्किंग की भी बहुत जरूरत है, क्योंकि वर्तमान टर्मिनल भवन साल में 40 लाख यात्रियों की क्षमता का है| इंदौर में 32 लाख यात्री का ट्रैफिक एक साल में हो चुका है|  इसके बगल में 20. 48 एकड़ भूमि राज्य शासन द्वारा आवंटित की जा चुकी है| 
बता दें की अगर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की बात मान ली तो इंदौर एयरपोर्ट पर बोइंग बी-777 और बोइंग बी-747 विमान भी लैंड करने लगेंगे| हाल ही में अभी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर को बड़ी सौगात दी है| देश के विभिन्न शहरों के लिए जबलपुर से 8 नयी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं| बता दें की सिंधिया ने ट्वीट कर ये जानकारी की घोषणा की है| इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार भी जताया| 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button