कोरोना में उछाल, बीते 24 घंटे में मिले 67 हज़ार नए केस, इतना पहुंचा आंकड़ा
कोरोना में उछाल, बीते 24 घंटे में मिले 67 हज़ार नए केस, इतना पहुंचा आंकड़ा
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है बीते 24 घंटे में 67000 नए मामले सामने आए हैं. भारत में अब तक 32 लाख से ज्यादा मरीज़ संक्रमित हैं. इस वक्त कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के मामले में भारत विश्व में तीसरा देश है.. अमेरिका ब्राजील में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में करो ना कि 67151 मरीज मिले हैं. 1059 लोगों की मौत हो चुकी है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 32 लाख 34 हज़ार 474 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.. जिसमे 59449 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस वक्त अगर एक्टिव केसेस की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 707000 हो चुकी है.
24 लाख 67 लोगों को रिकवर कर लिया गया है. मृत्यु दर में तेजी से गिरावट हो रहा है अब मृत्यु दर 1.83% हो गई है