सिहोरा : बदमाशों ने युवक के माथे पर मारी गोली, मौके पर हुई मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल
सिहोरा / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के जबलपुर अंतर्गत सिहोरा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक युवक की माथे पर गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गांधीग्राम बुढागर में ढाबा संचालक ऋषि असाटी पिता पुरषोतम असाटी उम्र 25 वर्ष जब शनिवार मध्यरात्रि के आसपास ढाबा बंद करके घर पंहुचा और घर का दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई, तभी अज्ञात तत्वों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हत्याकांड की जानकारी लगते ही एसडीओपी एवं थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हालंकि अभी तक गोली मारने वाले आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग सका हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रहीं हैं।
वहीं, मतृक के पिता ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर बाहर निकला, तो देखा बेटा लहूलुहान पड़ा हुआ था। जिसे आनन फानन में जबलपुर मेडिकल ले जाया गया। लेकिन युवक की घटना स्थल के पास ही मौत हो चुकी थी।