सभी खबरें
अपने ही कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की वजह से ही है कांग्रेस की यह स्थिति :- नरोत्तम मिश्रा
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अपने ही वजह से इस स्थिति में है। कांग्रेस ने लगतार या फिर कहें लम्बे वक़्त से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया है। कुल 14 महीने के कार्यकाल में कार्य कुछ नहीं हुआ बस भाई भतीजा किया गया। जिससे लगतार कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता मंत्री प्रताड़ित होते रहे।
कांग्रेस के बागी विधायकों ने स्वयं की इच्छा से इस्तीफा दिया है और कांग्रेस को यह बात हज़म नहीं हो रही है। जिसके लिए वह लगातार बाग़ी विधायकों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं पर बागी विधायकों को अपनी सुरक्षा का डर है जिसे देखते हुए उन्होंने खुद सीआरपीएफ की मांग की थी।
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस शुरू से ही हिंसक प्रवृत्ति के रहे हैं।