Corona warriors : राजस्थान सरकार वॉरियर्स को मौत होने पर देगी 50 लाख का मुआवज़ा
Corona warriors : राजस्थान सरकार वॉरियर्स को मौत होने पर देगी 50 लाख का मुआवज़ा
देश की सुरक्षा के लिए आज जो भी लोग सामने खड़ें है उनमें ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने वाले पुलिसकर्मी और स्वास्थय विभाग की टीम सबसे ज्यादा खतरे में जूझ रही है जिसकी वजह से अब राजस्थान सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की मौत को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब अगर इन वॉरियर्स की मौत होती है तो सरकार उनके परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा देगी। चाहें वह परमानेंट सरकारी कर्मचारी हो या संविदा पर हो, तो भी उनके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जयपुर में कोरोना को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. राज्य में वहीं सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
थूकने वालो की खैर नही
राजस्थान सरकार ने अब सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर बैन लगा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पब्लिक प्लेस में थूकते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित व्यक्ति को आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है. और उसे एक महीने की जेल हो सकती है या फिर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा सकता है.