हम डॉक्टर्स हैं कृपया हमें ना मारें, AIIMS के डॉक्टर्स भोपाल पुलिस से करते रहे गुजारिश, पर पुलिस ने बरसाए डंडे
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- बागसेवनिया चौराहे पर दो भोपाल पुलिस ड्यूटी के दौरान इमरजेंसी सेवा देने वाले दो एम्स के डॉक्टर को रोक कर उन्हें पीटन लगे. दोनों डॉक्टर लगातार चिल्ला रहे थे कि हम डॉक्टर हैं कृपया हमें ना मारे. पर पुलिस वालों ने उनकी एक न सुनी.
जबकि उनका ID Card उनके गले में ही था. अस्पताल का स्टीकर भी उनके स्कूटर पर लगा हुआ था. जिसे पुलिस ने इग्नोर कर दिया.
डॉक्टर्स लगातार विनती कर रहे थे। पुलिस ने उनके हाथ से दूध के पैकेट को छीन कर उसे सड़क पर फेंक दिया और उन पर डंडे बरसाने लगे. डॉक्टर्स में एक महिला डॉक्टर थी और एक पुरुष डॉक्टर थे।
डॉक्टर के साथ ऐसे बर्ताव पर साथी डॉक्टर जो इस वक्त रात में सेवा दे रहे हैं वह चिंतित हैं. कि वह जब वापस अपने घर को जाएंगे तो कहीं उनके साथ भी ऐसा बर्ताव ना हो.
एक तरफ जहां डॉक्टर लगातार अपनी जान पर खेलकर सेवा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.