सभी खबरें

सिंगरौली : अचानक टूटा एश डैम, इलाकों में भरा पानी, 200 एकड़ की फसल बर्बाद

मध्यप्रदेश/सिंगरौली – मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बार फिर से एश डैम टूट गया। डैम टूट जाने के कारण राख युक्त पानी के तेज बहाव की वजह से कई किलोमीटर का इलाके पर भी बुरा असर पड़ा हैं। जबकि इलाके की करीब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, डैम के अचानक से टूटने से कई गांव प्रभावित हुए हैं। खबरों की माने तो कुछ घर भी मलबे में डूब गए हैं। वहीं, इसकी खबर लगते ही जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया।

बता दें कि सिंगरौली जिले में कुछ ही महीनों में ऐश डैम टूटने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले एस्सार औरएनटीपीसी के डैम टूटे थे और कुछ ही महीनों के भीतर ये तीसरी बार है जब रिलायंस का ऐश डैम टूटा है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button