सिहोरा : विश्व मूलनिवासी दिवस पर विशेष आयोजन
सिहोरा : सतेंद्र तिवारी : स्थानीय सामुदायिक भवन शिवाजी वार्ड इमलहापुरा सिहोरा में विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा विश्व मूलनिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया! विदित हो कि वर्ष 1982 में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र सभा के प्रस्ताव द्वारा संपूर्ण विश्व में विश्व मूल निवासी दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था इसी तारतम्य में! वर्ष 1995 से संपूर्ण विश्व एवं भारत में प्रतिवर्ष 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें स्थानीय वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखते हुए बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के द्वारा संपूर्ण विश्व में आदिवासी संस्कृति भाषा बोली नृत्य गीत गायन एवं ललित कलाओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जिससे लोग प्रकृति प्रदत साधनों से अपना जीवन यापन कर सकें एवं पर्यावरण को सुरक्षित एवं बचाए रखने में सहयोग मिल सके! इस अवसर पर श्री ओम समद श्रीमती बबीता गोटिया शंभू गोटिया लीलाबाई कोल पूर्व पार्षद, ममता कोल कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती किरण कोल शिक्षिका एवं गोपाल शिक्षक ने किया! कार्यक्रम का मंच संचालन चम्मू लाल कोल ने किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रज्जू लाल कोल पहलवान ने की।