सभी खबरें

सिहोरा : RI अनिल पांडेय की नहीं चली दादागिरी, सावर्जनिक निकासी पर बन रहे मकान पर प्रशासन ने लगाई रोक 

सिहोरा : RI अनिल पांडेय की नहीं चली दादागिरी, सावर्जनिक निकासी पर बन रहे मकान पर प्रशासन ने लगाई रोक 

  • द लोकनीति की खबर के बाद पहुंचा प्रशासनिक अमला बनाया पंचनामा
  • खितौला वार्ड नम्बर 16 का मामला
  • रातों-रात पिलर खड़े, मक़ान निर्माण की थी पूरी तैयारी

देखें  video – https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=195902131906751&id=111571187006513
 

द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
खितौला बस्ती के 200 ग़रीब परिवार मिलकर SDM को पिछले कई दिनों से शिकायत दे रहे थे लेकिन उनको इस शिकायत पर केवल आश्वासन मिल रहा था ,जब अधिकारी इस मुद्दे को दबाने में लगे थे ।तो कुछ युवाओं ने मीडिया  से मदद की गुहार लगाई ,अब यह मुद्दा जनहितैषी वाला था औऱ 200 ग़रीब बस्ती के लोग इसको लेकर परेशान थे तो द लोकनीति ऐसे विषयों पर पीछे नही हटने वाला था ।

लोकनीति की खबर का हुआ असर जागा प्रशासन :

मालूम रहे कि कल हमनें इस विषय को सबसे पहले उठाया औऱ प्रशासन से इस विषय में बात की पूरी बस्ती इस विषय को लेकर परेशान है औऱ यह मामला सीधे 200 ग़रीब घरों को प्रभावित करेगा जब खबर दौड़ने लगी तो जैसे -तैसे प्रशासन जागने का नाटक -नौटंकी करतें हुए उनके दरबार पहुंचा औऱ पटवारी मैडम व नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम ने मौके का पंचनामा तो बना लिया लेकिन उसमें क्या लिखा है वे बताना उचित नहीं समझते 
क्या है पूरा मामला??


स्थानीय लोग सोनेलाल कोरी ,मुन्ना सोनी ,नारायण सोनी, सुरेश कोरी ,शुभम सोनी ,रामदास ,मोहित सोनी ,रामसेवक लोधी का कहना है कि वार्ड नम्बर 16 खितौला बस्ती के लोग इस जमीन पर तक़रीबन ग़रीब बस्ती के 200 घरों के छोटे-छोटे कार्यक्रम औऱ निर्माण सामग्री इसी जगह पर रखी जाती थी। जो आम निकासी की ज़मीन कई दशकों से रही है लेकिन अब RI पाण्डेय अपने राजस्व विभाग के कारनामे की बदौलत इस ज़मीन पर मक़ान तान रहे यह जमीन उनके घर के ठीक सामने है तो जाहिर है उनका रौब मोहल्ले वालों से बदतमीजी भरा रहता है ।उनका काम चालू है  औऱ साहब की दबंगई जारी है।
SDM के खास बताये जाते है RI
 कुछ लोगों ने यह भी बताया कि SDM सिहोरा के ख़ास आदमी है RI अनिल पाण्डे तो इन पर कार्रवाई तो हो ही नहीं सकती लेकिन हमारे मोहल्ले वालों को इस सिस्टम की जानकारी नहीं है इसलिए वे अपील करने खुद SDM सिहोरा के पास पहुँच गए है।अब देखना यह होगा कि राजस्व विभाग के इन नुमाईंदों की दादागिरी कब तक यह जनता सहती है औऱ कब तक उनको इस मामले में न्याय मिलेगा ।
ज़मीन पर 25 साल से गणेश प्रतिमा रखी जा रही थी ,अब इसे अचानक बताया जा रहा है निजी….
युवाओं ने बताया कि हम इस जमीन पर 25 सालों से गणेश प्रतिमा औऱ दुर्गा प्रतिमा रख रहे थे ।तब यह किसी की निजी ज़मीन नहीं थी लेकिन अब सेटिंग के तहत यह काम ग़रीब बस्ती वाला का निकासी रास्ता बन्द करने की साज़िश है ।जिसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे.
क्या कहते है जिम्मेदार ??

हमनें मौके पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है औऱ पंचनामा बना लिया है। अब जैसा SDM साहब आदेश करेंगे वैसा हम करेंगे।
राहुल मेश्राम ,नायब तहसीलदार 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button