सिहोरा : अस्थाई पद पर नियुक्त दंत चिकित्सकों का संविदा में हो संविलियन
सिहोरा : अस्थाई पद पर नियुक्त दंत चिकित्सकों का संविदा में हो संविलियन
- मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को सौंपा ज्ञापन
- मानव संसाधन के तहत कोविड-19 महामारी में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में किया काम
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान मानव संसाधन में अस्थाई पद पर नियुक्त दंत चिकित्सक फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को संविदा में संविलियन करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को ज्ञापन सौंपा। डॉ अनुराग दुबे, डॉ अनुराग त्रिपाठी, डॉ हितेश शुक्ला, डॉ जया शुक्ला, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ अपर्णा अग्रवाल ने ज्ञापन में बताया गया कि यह कि हम समस्त दन्त चिकित्सक जो कोविड 19 के महामारी पर फ्रंट लाइन में आगे आकर जब जहां जैसी आपदा या आवश्यकता आई तब वहां जाकर जान की परवाह किए बिनापरिवार बच्चों से दूर रहकर देश व समाज की सेवा की। यह चिंता करते हुए बिना कि हमारी नियुक्ति अस्थायी तौर पर की गई है।
समस्त फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर ने अपने महाविद्यालय व विश्वविद्यालय द्वारा नियत पाठ्यकम व समस्त उपयोगी व आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हम प्राथमिक उपचार करने में सक्षम है, जो हमने शासन द्वारा निर्मित फीवर क्लीनिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी प्रामाणिकता साबित की है। कोरोना वॉरियर विगत 6 माह में संपूर्ण निष्ठा व सेवाभाव से एक भी अवकाश लिए बिना पारिवारिक जनों से दूर रहकर इस महामारी में कई महीनों से संसाधनों के अभाव में भी विषम परिस्थितियों में निरंतर कार्य किया। इस कार्य के दौरान बहुत से अनुभवों को प्राप्त किया है हमने फीवर क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रहकर स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति दी है। यह कि हम समस्त फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर दंत चिकित्सक जिन्होंने विगत 6 माह में निरंतर कोरोना मरीजों व जनमानस के बीच जाकर तब जबकि समस्त देश वासी लॉकडाउन के चलते अपने आवासों में थे एवं समस्त गतिविधियां बंद थी व सभी के मन में भय व्याप्त था, तब हमने सैंपलिंग का कार्य किया, मरीजों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। यह कि आपसे विनम्र निवेदन है कि शासन द्वारा हमारे निस्वार्थ एवं विषम परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता को देखते हुए हमें एक निश्चित पद स्वास्थ्य केन्द्रों में संविदा के पद पर नियुक्ति के संदर्भ में विचार करने का कष्ट करें। यह कि हम समस्त फंट लाइन कोरोना वॉरियर्स शासन के आदेशानुसार जब जहां जैसी उपयोगिता और आवश्यकतानुसार कार्य करने हेतु संपूर्ण निष्ठा से सदैव प्रस्तुत कृप्या जनमानस के प्रति फंट लाइन कोरोना वारियर्स की सेवा भावना निष्ठा व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा विषय योग्यता के आधार पर संविदा में संविलियन हो।