सभी खबरें

शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – MP उपचुनाव के बाद होने वाले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार अधर में अटक गया है। वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में 28 मंत्री है, संख्या के लिहाज से छह मंत्री और बनाए जा सकते है, इसमें गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी राम सिलावट को मंत्रीपद मिलना तय है, वही अन्य बीजेपी विधायकों को शामिल किया जा सकता है, हालांकि यह अभी तय नही है कि कौन कौन से विधायकों को जगह मिलेगी। 

बता दे कि उपचुनाव के नतीजे आए हुए भी एक माह से ज़्यादा हो गया हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिारादित्य सिंधिया की कई बैठके भी हो चुकी है, बावजूद इसके अबतक बहुप्रतीक्षित शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार नही हो पाया हैं। इधर, मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के शपथ ग्रहण लेने का मामला भी अधर में लटक गया हैं। 

इसी बीच केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मंत्रीमंडल को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार होने और आदिवासी मंत्री को सहयोग देने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री को करना है और अगर बात की जाए आदिवासी मंत्रियों की तो 4 केबिनेट मंत्री है। ये जरूर है कि  क्षेत्रीय संतुलन की अगर बात की जा रही है तो अभी उसकी संभावना बनी हुई है और जल्दी इस पर भी संतुलन बनाया जाएगा।

वहीं, राज्य में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इस अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों पर हमारा नियंत्रण बिल्कुल भी नहीं हैं। क्योंकि इसके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्धारित होते हैं और वही पेट्रोल डीजल के दामों को स्थाई किया जाता हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो पेट्रोल डीजल में टैक्स कम करके आमजन को राहत दे सकती हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button