सभी खबरें

सिहोरा :  सीएचसी मझौली में बीएमओ ने लगवाया पहला टीका, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लगी वैक्सीन 

सिहोरा :  सीएचसी मझौली में बीएमओ ने लगवाया पहला टीका, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लगी वैक्सीन 

  • कोरोना टीका करण का दूसरा सप्ताह , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर में भी शुरू हुआ हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का काम
  • दोपहर तक 90 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुके थे टीके

द लोकनीति डेस्क सिहोरा

कोरोना टीकाकरण का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है ऐसे में अब टीकाकरण का टारगेट बढ़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भी वैक्सीनेशन का काम सोमवार से शुरू हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में वैक्सीनेशन के पहले दिन बीएमओ डॉक्टर पारस ठाकुर ने कोविशील्ड का टीका लगवाया। यहां पर 100 हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का टारगेट रखा गया था दोपहर बाद तक यहां पर 90 हेल्थ वर्करों को टीका लग चुका था।
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 नेशन का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य उर्मिला दाहिया, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चौरसिया और समाजसेवी हेमंत मिश्रा की उपस्थिति में शुरू हुआ। शाम 4:00 बजे तक यहां 90 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका था।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर में भी कोविड के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ

कोरोना से सुरक्षा का टीका सर्वप्रथम सफाई कर्मचारी राजेंद्र कटारे, प्रहलाद झारिया को लगाया गया । इस मौके पर बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड, ग्राम पंचायत गोसलपुर के सरपंच सुखदेव पटेल,  मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल,  दिलीप पटेल, जनपद सदस्य मनीष पटेल, सुभाष पटेल बेला सरपंच, डॉ अनुराग दुबे, सुपरवाइजर इंद्र कुमार उपाध्याय, असगर, ज्योति राजभर, आशा वर्मा, सत्येंद्र सिंह उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button