सभी खबरें

वीर सावरकर की घृणा ने कांग्रेस को पूरी तरह से अँधा बना दिया है : शिवराज

रतलाम : आयुषी जैन : रतलाम में प्राचार्य के निलंबन का मामला अब तूल लेता हुआ नजर आ रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर सीधा निशाना करते हुए इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें वीर सावरकर कवर वाली कॉपियां रतलाम के शिक्षण संस्थान में बांटी गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था। इसके बाद अब प्राचार्य के निलंबन का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है और इसी कड़ी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धड़ाधड़ 2 ट्वीट किए हैं मालूम हो कि इस मामले में अभी तक शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट का सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है और ना ही किसी कांग्रेस के किसी नेता ने भी इस पर कोई टिप्पणी की है।

 

कमलनाथ जी, आपको वीर सावरकर से इतनी घृणा है कि आपको उसने पूरी तरह से अंधा बना दिया है। कांग्रेसी सोच के कारण ही आप अपने ही देश की महान विभूतियों का अपमान कर रहे हैं। आपके इस कृत्य से प्रदेश शर्मसार हुआ है।

 

कमलनाथ जी, यदि आपने देश की इस महान विभूति, स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर के बारे में पढ़ लिया होता तो आप ऐसा निकृष्टतम कृत्य ना करते। मैं वीर सावरकर जनहितार्थ समिति से आग्रह करता हूं कि एक कॉपी आपको भी भेजें, ताकि आप इस महान विभूति द्वारा राष्ट्र के लिए किये योगदान को जान सकें।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2020

“>http://

कमलनाथ जी, यदि आपने देश की इस महान विभूति, स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर के बारे में पढ़ लिया होता तो आप ऐसा निकृष्टतम कृत्य ना करते। मैं वीर सावरकर जनहितार्थ समिति से आग्रह करता हूं कि एक कॉपी आपको भी भेजें, ताकि आप इस महान विभूति द्वारा राष्ट्र के लिए किये योगदान को जान सकें।

 

कमलनाथ जी, आपको वीर सावरकर से इतनी घृणा है कि आपको उसने पूरी तरह से अंधा बना दिया है। कांग्रेसी सोच के कारण ही आप अपने ही देश की महान विभूतियों का अपमान कर रहे हैं। आपके इस कृत्य से प्रदेश शर्मसार हुआ है।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2020

“>http://

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button