संकट कटे मिटे सब पीरा, संकट बड़ा है पर हमारा हौसला उससे भी बड़ा:- सीएम शिवराज
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- सीएम शिवराज ने आज से इंदौर (Indore)भोपाल (Bhopal)और उज्जैन(Ujjain) को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं प्रदेश के 14 जिलों में टोटल लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है.
सीएम शिवराज ने बातचीत के दौरान कहा कि हनुमान जी हम सब के संकट को जरूर दूर करेंगे। लोगों का हौसला आफजाई करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह संकट बड़ा है पर हमारा हौसला उससे भी बड़ा है.
सीएम शिवराज(Shivraj) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरत की आपूर्ति का खास ख्याल रखा जाए. आपूर्ति करने में किसी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी. साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना को हराने में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. और वह दिन जल्दी आएगा जब कोरोनावायरस का खात्मा होगा. सीएम शिवराज ने कहा कि पुलिस के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.