योगी की राह पर अब एमपी में शिवराज: गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर
शहडोल/प्रियंक केशरवानीः- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कारनामों से फेमस हुआ बुलडोजर और योगी सरकार की तर्ज पर शिवराज सरकार भी अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवा रही है। मप्र में कई जिलों में बड़े लेवल पर क्राइम करने वाले आरोपियों के मकान को जमींडोज कर दिया गया है। इसी बीज ताजा मामला शहडोल से आया है जहां युवती से गैंगरेप के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। जिला और पुलिस प्रशासन ने आरोपी अब्दुल सादाब उस्मानी के खिलाफ ऐसा कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है।
दरअसल, जिले के पुरानी बस्ती में रहने वाली 28 वर्षीय युवती को उसका प्रेमी अब्दुल उस्मानी अपने दो नौकर राजेश सिंह गोंड़ और विवेक जार्ज के साथ 19 मार्ज को कार में बैठाकर छीर सागर पिकनिक मनाने ले गया था। जहां उसका सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को जहर दे दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।