शिवराज सरकार का प्रदेश के उन मजदूरों के हित में फैसला, जो लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों में हैं फंसे
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- शिवराज सरकार में लॉक डाउन(Lockdown) के दौरान उन मजदूरों के हित में फैसला लिया है जो मूल निवासी तो मध्यप्रदेश के नाम पर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं.
प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के वह मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनके खाते में प्रदेश सरकार ₹1000 डालेगी. जिससे वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे.
शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chauhan) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मजदूरों के खातों का विवरण प्राप्त करें जो इस लॉक डाउन में अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं.
साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने उन मजदूरों के हित में भी फैसला लिया है जो अन्य राज्यों के हैं पर मध्यप्रदेश में फंसे हुए हैं और अपने घर को वापस नहीं जा सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर लॉक डाउन के कारण मध्यप्रदेश में फसे 22 राज्यों के 7 हजार प्रवासी को ₹7000000 की सहायता राशि उनके खाते में अंतरित कर दिया गया है।