सभी खबरें
आर्थिक संकट से गुज़र रही शिवराज सरकार ने बांटे "6.5 हज़ार करोड़", ऐसे की ज़रूरतमंदों की मदद
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) इस समय आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुज़र रही हैं। इसके बावजूद भी सरकार प्रदेशवासियों की मदद करने से पीछे नहीं हट रही हैं। शिवराज सरकार अब तक साढ़े छह हजार करोड़ से ज़्यादा की मदद बांट चुकी हैं। यह पैसा किसानों (Farmers) मजदूरों (Labour), छात्रों (Student's) और बाकी ज़रूरतमंदों (Needy Peoples) को दिया गया।
ऐसे की गई ज़रूरतमंदों की मदद
- 15 लाख किसानों के खाते में फसल बीमा की 2990 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हुई।
- इमरजेंसी सेवा के लिए हर जिले को एक-एक करोड़ रुपए के हिसाब से 156 करोड़ रुपए दिए गए।
- छात्रवृत्ति योजनाओं में 52 लाख छात्र-छात्राओं के खातों में 430 करोड़ रुपए की मदद।
- गेहूंं खरीदी का अब तक लगभग 2000 करोड़ रुपए भुगतान किया जा चुका हैं।
- 599 गौ-शालाओं में चारे के लिए 29 करोड़ 85 लाख रुपए दिए गए।
- निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों के खाते में 177 करोड़ 30 लाख रूपए ट्रांसफर किया गया।
- ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए 70 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए।
- इसके अलावा 1000 रुपए मजदूर के हिसाब से कुल 7.6 करोड़ रुपए 76 हजार मजदूरों के खाते में डाले गए।
बता दे कि आर्थिक संकट से गुज़र रही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने केंद्र सरकार (Central Government) से मदद की अपील भी की हैं। मप्र सरकार ने केंद्र सरकार को इस विषय पर पत्र भी लिखा हैं।