आर्थिक संकट से गुज़र रही शिवराज सरकार ने बांटे "6.5 हज़ार करोड़", ऐसे की ज़रूरतमंदों की मदद

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) इस समय आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुज़र रही हैं। इसके बावजूद भी सरकार प्रदेशवासियों की मदद करने से पीछे नहीं हट रही हैं। शिवराज सरकार अब तक साढ़े छह हजार करोड़ से ज़्यादा की मदद बांट चुकी हैं। यह पैसा किसानों (Farmers) मजदूरों (Labour), छात्रों (Student's) और बाकी ज़रूरतमंदों (Needy Peoples) को दिया गया।

ऐसे की गई ज़रूरतमंदों की मदद

बता दे कि आर्थिक संकट से गुज़र रही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने केंद्र सरकार (Central Government) से मदद की अपील भी की हैं। मप्र सरकार ने केंद्र सरकार को इस विषय पर पत्र भी लिखा हैं। 

Exit mobile version