कोरोना मरीज़ों के लिए शिवराज सरकार ने दोबारा शुरु किया हैपीनेस मंत्रालय
कोरोना मरीज़ों के लिए शिवराज सरकार ने दोबारा शुरु किया हैपीनेस मंत्रालय
मध्यप्रदेश में संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा लेकिन इस बीच कई मरीज़ पूरी तरह से ठीक होकर अपने-अपने घर जा रहे है। और अब संक्रमितो का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है।
हैपीनेस मंत्रालय की मदद
मध्य प्रदेश सरकार कोरोना मरीजों का इलाज के दौरान मानसिक तनाव कम करने के लिए हैपीनेस मंत्रालय को उपयोग में लाएगी। मंत्रालय के माध्यम से मरीजों के लिए मनोरंजक गतिविधियों के माध्मय से हल्का-फुल्का माहौल तैयार किया जाएगा। इसके जरिए मरीजों का लगातार मनोबल बढ़ाया जाएगा, जिससे तनाव कम हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके लिए आनंद विभाग (राज्य आनंद संस्थान) को पुनर्जीवित करने और यहां काम करने वाले आनंदकों की सेवाएं लेने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि कमलनाथ सरकार ने इसे साल 2019 में बंद करवाकर आध्यात्म विभाग बना दिया था जिसे शिवराज सरकार दुबारा शुरु करने जा रही है।