शिवराज सरकार ने लिया "गौकैबिनेट" गठित करने का निर्णय, ये विभाग गौकैबिनेट में होंगे शामिल
शिवराज सरकार ने लिया “गौकैबिनेट” गठित करने का निर्णय, ये विभाग गौकैबिनेट में होंगे शामिल
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कब लव जिहाद को लेकर कानून बनाया था तो वहीं आज शिवराज सिंह चौहान ने नए नियम का ऐलान किया है. शिवराज सिंह चौहान गौकैबिनेट का गठन करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है ट्वीट में कहा कि प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है।
पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे।
पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।
शिवराज सरकार से पहले कमलनाथ की सरकार में भी गायों के संरक्षण को लेकर कई कदम उठाए गए. तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की 1000 गौशालाओं के उन्नयन का फैसला लिया था.
मध्य प्रदेश की राजनीति में गाय हमेशा प्रमुख बिंदु रही.
यह बात भी कहीं गई थी कि सड़कों पर आवारा घूमने वाले गायों को गौशाला में रखा जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं…