सभी खबरें

शिवपुरी : डॉ प्रियंका रेड्डी की हैवानियत व हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन ।

शिवपुरी : डॉ प्रियंका रेड्डी की हैवानियत व हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन ।

शिवपुरी : हैदराबाद में हुए डॉ प्रियंका रेड्डी के बलत्कार व हत्या के प्रति आज सारे देश मे गुस्सा है । लोग सरकार से हत्यारो को  जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे है । इसी के विरोध आज शिवपुरी के छात्रों व आमजन द्वारा ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर को दिया गया ।  छात्रों द्वारा तात्या टोपे पार्क से जुलूस की शक्ल में होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है के नारे लगाते हुए छात्रों ने कलेक्टर को ग्यापन सौपा । जिसमे मांग की गई कि वलात्कारियों के लिए सख्त कानून बनाया जाए जिससे कहीं रेप हो  ही न सके ।

ध्रुव शर्मा
शिवपुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button