शिवपुरी : दलित बच्चों की हत्या का मामला, सिंधिया पीड़ित परिवार के लिए बनवाएंगे घर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृत बच्चों के परिजनों से की मुलाकात
सिंधिया पीड़ित परिवार के लिए घर का करवाएंगे निर्माण
हाल ही में शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में कुछ दिनों पहले गांव के ही दबंग लोगों द्वारा 2 दलित बच्चों रोशनी और अविनाश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी | कल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की | इस दौरान, बच्चों के परिजनों द्वारा गांव में उनकी असुरक्षा का मुद्दा उठाया गया और आग्रह किया गया कि शिवपुरी शहर में आवास दिया जाए |
वहीं, सिंधिया ने जिला प्रशासन को सुबह तक इस परिवार के लिए अस्थायी आवास का प्रबंध करने के आदेश जारी किया है | इसके तहत, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर, एसपी ने बैठक कर दोपहर तक आवास का प्रबंध कर सिंधिया को सूचित किया | इस दौरान, सिंधिया ने खुद ही पीड़ित परिवार को नए घर में प्रवेश करवाया | इसी के साथ, उनके लिए अन्य आवश्यक सामान का भी प्रबंध कराया गया |
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी कि वे दोनों परिवारों के लिए निजी आवास का निर्माण स्वयं की निधि से करवाएंगे | जिसमें जो भी खर्चा आएगा, वे स्वयं ही वहन करेंगे | सिंधिया ने पीड़ित परिवार के बच्चों का स्कूल में प्रवेश भी अपने समक्ष सुनिश्चित कराया |
इसके अलावा, सिंधिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर यह भी आग्रह जताया है कि पीड़ित परिवार को 10-10 बीघा जमीन पट्टे के रूप में प्रदान की जाए और साथ ही 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए |