देशद्रोही बयान देने के आरोप में फरार शरजील इमाम गिरफ्तार,पांच राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Bhopal Desk :- देशद्रोह के आरोप में शरजील इमाम गिरफ्तार। करीब 5 से अधिक राज्यों में अब तक यह मामला दर्ज है। आपको बता दें भड़काऊ भाषण देने के मामले में काको थाने में हो रही है पूछताछ। आज जहानाबाद क्षेत्र के काको थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी। जहानाबाद का रहने वाला है शरजील।
शरजील पर देशद्रोही बयान देने का आरोप, देश को तोड़ने वाला भड़काऊ बयान देने का आरोप है। शरजील ने मुंबई से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम भी किया और 2013 में जेएनयू से आधुनिक इतिहास में मास्टर्स किया। शरजील ने जेएनयू से एमफिल और पीएचडी की।
इसी संबंध में 27 जनवरी को पटना दिल्ली मुंबई में भी छापेमारी की गई थी इसके साथ ही साथ आपको बता देंगे 26 जनवरी को जहानाबाद स्थित इसके घर में भी छापेमारी की गई थी जिसमें आज शरजील को पकड़ लिया गया है।