गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ का पोस्टर हुआ रिलीज़
जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ का पोस्टर हुआ रिलीज़
- जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म के लिए काफी एक्ससिटेड हैं
- इंस्टाग्राम के ज़रिये जान्हवी ने इसकी जानकारी दी
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी अगली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ के लिए पूरी तैयारी और उत्साहित हैं, जो 13 मार्च, 2020 को स्क्रीन पर आएगी। हाल ही में, जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पहले पोस्टर को शेयर किया। IAF पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित प्रत्याशित फिल्म है । जान्हवी और बाकी सभी खुश दिख रहे हैं ,क्योंकि उन्हें पोस्टर पर एक छोटा सा पेपर प्लेन उड़ाते हुए देखा जा सकता है। पोस्टर में एक टैगलाइन भी है जिसमें लिखा है, ‘लडकियां पायलट नहीं बनती ‘।
दो और पोस्टर भी अभिनेत्री ने साझा किए। एक पोस्टर में जान्हवी उर्फ गुंजन सक्सेना को सह-पायलटों की सराहना करते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे में उसे अपने पिता को गले लगाते हुए देखा जा सकता है और एक टैगलाइन कहती है, ‘मेरी बेटी का उदयन कोई कोख नहीं।’ शरण शर्मा द्वारा अभिनीत इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार और मानव विज भी हैं।