सभी खबरें
Breaking : शरद पवार ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, BMC की कार्रवाई से है ना खुश
नई दिल्ली/आयुषी जैन- कंगना रणौत का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और यह मुद्दा ना सिर्फ अभिनेत्री का बल्कि देश का अहम मुद्दा बनता जा रहा है.
बता दे,कंगना विवाद पर उद्धव ठाकरे संग एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक की है, बीएमसी की कार्रवाई से शरद पवार काफी नाखुश है..
अभिनेत्री कंगना राणावत को कड़ी सुरक्षा के बीच गोपनीयता के साथ खार वाले घर पहुंचाया जा चुका है.