"जो लोग सीएए के नाम पर महिलाओं-बच्चों को आगे कर खुद रज़ाई में सो रहे हैं उनसे बड़ा कायर कोई नहीं":- आदित्यनाथ
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- सीएए (CAA) पर लगातार सियासी जंग चालू है एक तरफ जहाँ शाहीनबाग(Shaheenbagh) सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के बड़े बड़े नेता सीएए के समर्थन को लेकर भिन्न-भिन्न बयान दे रहे हैं।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का इंटरव्यू के दौरान दिए जाने वाला बयान सामने आया है। आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि 'विभाजन के दौरान मुसलमानों ने भारत में रूककर कोई उपकार नहीं किया है'।
साथ ही साथ आदित्यनाथ ने शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन पर भी बात की। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो लोग सीएए के नाम पर देश की महिलाओं और बच्चों को आगे कर रहे हैं उनके दिलों में नफ़रत की आग उत्पन्न कर रहे हैं वो पूर्ण रूप से कायर हैं। खुद रज़ाई में सोकर महिलाओं बच्चों को अकाज करना कहाँ की मानवता है।
साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विपक्ष दल पर निशाना साधा है और “आप” (AAP) और “कांग्रेस” को हिंसा करने वाले लोगों का समर्थक बताया।